हर शख़्स का दिली अरमान होता है की वो इल्म हासिल करे दुनिया की तालीम पढ़ कर अपनी उस मंज़िल को पा ले जिसकी हर शख़्स की दिली खुवाइश होती हैं और वो ज़्यादा से ज़्यादा तरक्की करे ज़्यादा से ज़्यादा दुनिया मैं नाम शोहरत मिले हर जगह इज़्ज़त मिले लोग इज़्ज़त से नवाज़े और शोहरत व कामयाबी हमेशा मिले ज़िन्दिगी मैं कहीँ कोई कमी न रहे इसकी कोशिश हर शख़्स की तमन्ना दिली खुवाइश रहती है और जब ये सब कोई हासिल कर लेता है तो वो शख़्स तो खुशनसीब होते ही हैं उन की ये ख़ुशी देखकर दुनिया के अच्छे खुश मिजाज़ लोग भी इस मुबारक मोके पर खुश होकर उनकी इस तरक्की मैं अपना दिली ख़ुशी का इज़हार मुबारक बाद देकर इस सम्मान की इज़्ज़त अफ़ज़ाई करते हैं और लोग खुश होकर अपने अपने तऱीके से स्वागत सम्मान करते हैं किसी की तरक्की को देखकर अच्छे संजीदा लोग बहुत खुश होते हैं उनकी ख़ुशी मैं शिरक़त होकर उनकी ख़ुशी के चार चाँद लगा देते हैं हमारे हर दिल अज़ीज़ हर ऐतबार से काबिल एखलाक़मन्द खुश एखलाक़ समाज के फ़िक्रमन्द समाज की हिफ़ज़ात मैं अपनी ज़िन्दिगी के हर लम्हा आप हमेशा तैय्यार रहते हैं इसी क़ाबिलियत को देखते हुऐ हमारी भारत सरकार की जानिब से आपको तरक्की दी गयी जिससे आपकी ज़िन्दिगी और ख़ूबसूरत हो गयी आप खुश नसीब हैं मेरे अज़ीज़ दोस्त भाई से ज़्यादा भाई आली जनाब गोमा राम चौधरी साहब आप राजस्थान पुलिस मैं सी आई थे अब आप सी ओ बन गये इस पद मिलने के बाद आपके वो सभी लोग जो आपके अपने हैं वो सभी बहुत खुश हैं आपके वो सभी लोग आपके अच्छे ताल्लुक़ रखने वाले सभी आपकी मोहब्बत मैं आपको मुबारक़बाद देने जा रहे हैं आप हमेशा हर शख़्स को इज़्ज़त देते हैं जब इसी ख़ुशी की आली जनाब अल्हाज उमरद्दीन बाबा साहब गद्दीनशीन दरगाह ताजुद्दीन बाबा साहब चिल्लहा शरीफ अजमेर जनाब बाबा उमरद्दीन साहब दरगाही खानक़ाही सूफ़ियाना मिजाज़ रखने वाले बुलन्द एखलाक़ खुश मिजाज़ी आला किरदार आपकी ख़ूबी है आप इतने खुश नसीब हैं की हर साल आप हिन्दुस्तान की वो दरगाह जिनकी पूरी दुनिया मैं शोहरत है हज़रत साबिर पिया हज़रत निजामुद्दीन औलिया हज़रत क़ुतुब साहब और भी दरगाहहों पर हज़रत बाबा फ़रीद गंजे शकर सभी दरगाहों की हर साल ज़ियारत करते हैं ये आपकी खुश नसीबी है की वलियों की ज़ियारत हर साल आपको मिलती है बाबा साहब ने आली जनाब सी ओ गोमाराम चौधरी साहब को शौल उड़ाया हार पहनाया खालिद खान दुखियोँ का सहारा वेल फेयर सोसायटी के सचिव समाज सेवी ने भी हार पहनाया गुलदस्ता दिया समाज सेवी ईशान मिश्रा साहब ने हार पहना कर सभी ने मुबारक़बाद दी आली जनाब गोमाराम चौधरी साहब ने बहुत इज़्ज़त दी हम सब आपकी कामयाबी की मालिक से दुआ करते हैं
खालिद खान
दुखियोँ का सहारा वेल फेयर सोसायटी सचिव समाज सेवी
दुखियोँ का सहारा वेल फेयर सोसायटी सचिव समाज सेवी
दुखियोँ का सहारा वेल फेयर सोसायटी सचिव समाज सेवी