Coronavirus: राजस्थान के भीलवाड़ा की स्थिति गंभीर, एहतियातन तौर पर करीब 30 लाख लोगों का किया गया सर्वे
जयपुर:  राजस्थान के भीलवाड़ा में 19 मार्च को एक साथ छह लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने पर, इसके प्रसार को रोकने की बड़ी चुनौती स्वीकार करते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार तक पिछले 10 दिनों में 30 लाख से अधिक लोगो का सर्वे किया। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि लगभग 4 लाख शहर…
SC ने निर्भया के दोषी विनय की याचिका खारिज की, कहा- मानसिक हालत ठीक
दोषी विनय शर्मा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा दया याचिका खारिज करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. उसने मानसिक हालत ठीक नहीं होने की दलील दी थी.
कोर्ट में वकील ने की जल्द सुनवाई की अपील, जज बोले- मैं इस्तीफा दे चुका हूं
शुक्रवार को जब अदालत में एक केस की सुनवाई चल रही थी तभी जस्टिस सत्यरंजन धर्माधिकारी ने इस्तीफे की बात बताई. जस्टिस धर्माधिकारी बॉम्बे हाई कोर्ट के दूसरे वरिष्ठ जज थे.
कोरोना पर उड़ी एक अफवाह और यहां कंडोम खरीदने उमड़ पड़े लोग
कोरोनावायरस से अब तक पूरी दुनिया में 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लोगों में डर इस कदर पनप गया है कि किसी भी चीज को छूने से भी लोग कतरा रहे हैं. चीन के बाद सिंगापुर में कोरोनावायरस ने अपना डेरा जमा लिया है. यहां की सरकार ने कोरोना पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
दुखियोँ का सहारा वेल फेयर सोसायटी सचिव समाज सेवी
दुखियोँ का सहारा वेल फेयर सोसायटी सचिव समाज सेवी   हर शख़्स का दिली अरमान होता है की वो इल्म हासिल करे दुनिया की तालीम पढ़ कर   अपनी उस मंज़िल को पा ले जिसकी हर शख़्स की दिली खुवाइश होती हैं और वो ज़्यादा से ज़्यादा तरक्की करे ज़्यादा से ज़्यादा दुनिया मैं नाम शोहरत मिले हर जगह इज़्ज़त मिले लोग इज़्ज़त से नवाज़…